सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है। यहां वायरल हो रहे किसी वीडियो में लोगों की अजीब हरकत देखने को मिलती है तो किसी वीडियो में लोगों का छिपा हुआ टैलेंट देखने को मिल जाता है। कोई ऐसा वीडियो वायरल होता जिसमें लोग खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं तो कभी गाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल हो जाता है। कहने का मतलब यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह प्रैंक का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर लोग काफी देख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में क्या नजर आया?
इसे भी पढ़े :-पत्नी को कम लग रहा पति का टाइमिंग, थाना में की शिकायत, पुलिस वाले भी हैरान
ऐसा प्रैंक कौन करता है?
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि दूल्हे के कॉस्ट्यूम में एक शख्स दुल्हन के साथ सोफे पर बैठा है। दूल्हा थोड़ी देर बाद दुल्हन का घूंघट उठाता है लेकिन घूंघट उठाते ही उसे जोर का झटका लगता है। क्योंकि घूंघट के अंदर से उसकी दुल्हन नहीं बल्कि उसका दोस्त निकलता है। दरअसल उसके दोस्त ने दुल्हन के कपड़े पहने लिए थे और वहां बैठ गया था। यह देखते ही हर कोई हंसने लगता है। सब लोग जब हंसने लगते हैं तो दूल्हा अपने दोस्त पर गुस्सा करते हुए वहां से जाने लगता है मगर उसका दोस्त उसे रोक लेता है। प्रैंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े :-पार्क में चादर ओड़कर कप्पल कर रहे थे सेक्स, विडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @sr_maths7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 44 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- प्रैंक हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है, बेचारे के इमोशन। तीसरे यूजर ने लिखा- मजे ले लिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- अबे ये क्या हुआ।
यह क्या हो गया 😳😂
ऐसा कौन करता हैं भला,अरमान धरे के धरे रह गये 😂😜 pic.twitter.com/SbMIK6VsDg— Sitaram Meghwanshi (@sr_panchota777) May 2, 2024
इसे भी पढ़े :-पत्नी को कम लग रहा पति का टाइमिंग, थाना में की शिकायत, पुलिस वाले भी हैरान