अजाक्स ने की कोरोना के कर्मवीरों को बीमा योजना का लाभ देने की मांग

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना के कर्मवीरों को बीमा योजना का लाभ देने की मांग की है |  इसके लिए प्रांतीय महासचिव पी. एल. महिपाल ने संघ की ओर से पत्र लिखा है | 
अजाक्स ने की कोरोना के कर्मवीरों को बीमा योजना का लाभ देने की मांग
छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रांतीय महासचिव पी. एल. महिपाल ने संघ की ओर से मुख्यमंत्री,  मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन से पत्र लिखकर मांग की है| “कोरोना वैश्विक महामारी “के संक्रमण की रोकथाम की सेवा में लगे स्वास्थ्य विभाग के अमले को भारत शासन द्वारा रुपये 50 लाख की बीमा सुविधा का प्रावधान है| इसी भांति अतिआवश्यक मूलभूत सेवा में कर्तव्यरत पुलिस, पंचायत, शिक्षा, राजस्व,आयुष आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोगी/समान ही “कोरोना वैश्विक महामारी ” के संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए हैं|  इनके द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण किया जा कर सतत सहयोग एवं मानिटरिंग की जा रही है!अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में इन्हें भी संक्रमण की संभावना बनी रहती है| इस सेवा में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को भी भारत शासन द्वारा राशि 50 लाख की बीमा योजना की सुविधा प्रदान करने उचित पहल की जावे  | 

Join WhatsApp

Join Now