Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना के कर्मवीरों को बीमा योजना का लाभ देने की मांग की है | इसके लिए प्रांतीय महासचिव पी. एल. महिपाल ने संघ की ओर से पत्र लिखा है |
छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रांतीय महासचिव पी. एल. महिपाल ने संघ की ओर से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन से पत्र लिखकर मांग की है| “कोरोना वैश्विक महामारी “के संक्रमण की रोकथाम की सेवा में लगे स्वास्थ्य विभाग के अमले को भारत शासन द्वारा रुपये 50 लाख की बीमा सुविधा का प्रावधान है| इसी भांति अतिआवश्यक मूलभूत सेवा में कर्तव्यरत पुलिस, पंचायत, शिक्षा, राजस्व,आयुष आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोगी/समान ही “कोरोना वैश्विक महामारी ” के संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए हैं| इनके द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण किया जा कर सतत सहयोग एवं मानिटरिंग की जा रही है!अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में इन्हें भी संक्रमण की संभावना बनी रहती है| इस सेवा में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को भी भारत शासन द्वारा राशि 50 लाख की बीमा योजना की सुविधा प्रदान करने उचित पहल की जावे |