JJohar36garh News|अजाक्स मरवाही जिला की टीम आज गिरौदपुरी के दौरे पर निकली थी, पामगढ़ पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था भी पामगढ़ में की गई इसके बाद उन्हें गिरोधपुरी के लिए रवाना किया गया।
अजाक्स के प्रदेश पदाधिकारी डॉ अमित मिरी ने बताया कि संगठन के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मरवाही जिला के पदाधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम गिरौदपुरी में रखा गया था| टीम के पामगढ़ पहुंचने पर श्रीफल के साथ सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी व सतनामी/सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। स्वागत के बाद दल को गिरौदपुरी के लिए रवाना किया गया।
इस मौके पर मरवाही के जिलध्यक्ष जेपी पुष्प ने बताया कि मरवाही जिला दुरस्त वनांचल में फैला हुआ है जिन्हें छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की ज्योत फैलाने वाले बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म व तपोभूमि स्थल का भ्रमण कराया जा रहा है इसका उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारा लाना है।
जिला सचिव धर्मराज भार्गव ने बताया कि संगठन द्वारा अजाक्स चला गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हम पूरी टीम को गिरोधपुरी दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। जहां मनखे मनखे एक सामान के उद्गम स्थल से इस समरसता को आगे बढ़ाए| इस मौके पर प्रदेश महासचिव पीएस महिपाल, कुंजल सिंह कंवर सचिव अजाक्स पामगढ़, संतोष कुमार जगत, सुशील कुमार दिनकर, कमल सिंह मारवी, और शास्त्री सर जी ,आनंद कोसरिया, पुष्प राज दिवाकर अनेक अजाक्स साथी आज स्वागत में उपस्थित थे