कुछ बाते अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या ऐसा भी हो सता है आज की दुनिया में अभीकुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे.
ये दिलदहला देने वाला मामला केरल के तिरुवनंतपुरम से सामने आया है जहाँ एक एक बुजुर्ग की जान के लाले पड़ गए जब जब एक अजगर अचानक ही उसके गले में लिपट गया। करीब 10 फुट के इस खतरनाक अजगर ने इस बुजुर्ग के गले को जकड़ लिया। बुजुर्ग की हालात ऐसे हो गए कि उसका साँस लेना भी मुश्किल हो गया।
#WATCH Kerala: A man was rescued from a python by locals after the snake constricted itself around his neck in Thiruvananthapuram, today. The snake was later handed over to forest officials and released in the forest. pic.twitter.com/uqWm4B6VOT
— ANI (@ANI) October 16, 2019
बता दे बुजुर्ग को इस हालत देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से इस बड़े अजगर के चंगुल से उसे बचाने की कोशिश में जुट गए। काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें इसमें कामयाबी मिली और आखिरकार अजगर को बुजुर्ग के गले से किसी तरह अलग करने में वो सफल हुए। इस पूरी घटना का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दे कि पीड़ित शख्स का नाम भुवचंद्रन नायर है. तिरुवनंतपुरम में मनरेगा के तहत वह झाड़ियों की कटाई कर रहा था. उसके साथ और भी मजदूर काम पर लगे थे. काम के दौरान उसका सामना एक अजगर से हो गया। नायर अभी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अजगर ने उन्हें चपेट में ले लिया और गले में लिपट गया। 10 फीट लंबे इस सांप ने नायर को भारी मुश्किल में डाल दिया। शख्स की जान सांसत में देख आसपास काम कर रहे मजदूर बचाव में जुट गए।
सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कई लोग नायर को बचाते देखे जा रहे हैं। बाद में नायर ने गले में दर्द की शिकायत की जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि नायर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।