Monday, November 4, 2024
spot_img

अजीत जोगी के सांस नली में फसी थी गंगा इमली का बीज, अगले 48 घंटे बेहद अहम

Johar36garh (Web Desk)| पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत को लेकर नारायणा अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। डॉक्टरों ने बताया की अजीत जोगी के सांस नली में गंगा इमली का बीज फस गया था जिसे निकाल लिया गया है, मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी के मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (मस्तिष्क में सूजन) पाया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत आज अचानक खराब हो गई है. सांस लेने में तकलीफ तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. हालात को बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. अजीत जोगी को रायपुर के श्री नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. देखें डॉक्टर की रिपोर्ट  

   

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles