Johar36garh (Web Desk)| पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं मिली जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है, डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र जमाए हुए हैं | उन्होंने अगले 48 घंटे को बहुत अहम् माना है | पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत को लेकर नारायणा अस्पताल ने कल शाम मेडिकल बुलेटिन जारी किया। जिसमें डॉक्टरों ने बताया की अजीत जोगी के सांस नली में गंगा इमली का बीज फस गया था जिसे निकाल लिया गया है, मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी के मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (मस्तिष्क में सूजन) पाया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत आज अचानक खराब हो गई है. सांस लेने में तकलीफ तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. हालात को बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. अजीत जोगी को रायपुर के श्री नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. देखें डॉक्टर की रिपोर्ट
पापा(@ajitjogi_cg)की तबियत बहुत गम्भीर है।ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है।वे एक योद्धा हैं।हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।
— Amit Jogi (@amitjogi) May 9, 2020