Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के जिला पंचायत सदस्य और सरपंचों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से जानना चाहा की गांव में आवारा घूम रहे जानवरों को कहा रखें | इसके लिए उन्होंने सामूहिक पत्र भी लिखा है | जिसमे बताया है की गांव में आवारा मवेशी लगातार घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं | इनको रखने के लिए गांवों की गोठानों में उचित ब्यवस्था नहीं है और न ही कांजी हॉउस की ब्यवस्था है | जबकि मवेशियों के मरने पर सरपंच पर कार्यवाही होगी | ऐसे में उनके सामने समस्या आ गई है | इस समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को पत्र सौंपा है |