Breaking VIDEO : अकलतरा ब्लॉक में बरगद के पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पकरिया (झू) में आज दोपहर एक युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |  मौके पर पहुंची मुलमुला पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है | शव को पामगढ़ मरचुरी में रखा जायेगा, कल पीएम होगा |Breaking VIDEO : अकलतरा ब्लॉक में बरगद के पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पकरिया झुलन के रामसागर तालाब के पार में लगे बरगद पेड़ पर एक 30 वर्षीय युवक ने  फांसी लगाकार अपना इहलीला समाप्त कर लिया । आज दोपहर अंजनी वैष्णव पिता द्वारिका वैष्णव उम्र 30 वर्ष आज दोपहर 3 बजे करीब बरगद के पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटकते हुए  कुछ ग्रामीणों ने देखा। खबर आग  की तरह गांव में फैल गयी जिसके बाद भारी संख्या में तालाब के पास देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की  जानकारी  लगते ही मृतक के परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुँचे|Breaking VIDEO : अकलतरा ब्लॉक में बरगद के पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी 

मृतक को पिता ने अपने दूसरा पुत्र अंजनी के रूप में पहचान किया । घटना पर ही उसके भाई ने अंजनी के मोबाइल पर फ़ोन किया तो घंटी उसके जेब मे ही बाजीजिसके बाद  मुलमुला पुलिस को जाकर सूचना दिया गया। फिरहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ठ नही हो पाया है पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

Join WhatsApp

Join Now