अकलतरा में सिचाई के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा में आज सुबह खेत में पानी लाने के लिए बिजली पम्प लगा रहा था, इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया | जिससे उसकी मौत हो गई | पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है |
घटना अकलतरा के ग्राम सोनडीह की है | मृतक का नाम दिलीप मौवार है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |

See also  पामगढ़ में नहर में बहते मिली व्यक्ति की लाश, मचा हडकम्प