अकलतरा में कोरोना से युवक की मौत, निजी हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

Johar36garh News|जांजगीर जिला के अकलतरा के ग्राम पंचायत झलमला निवासी युवक की covid-19 से निधन हो गया|  उसे साँस लेने में तकलीफ होने पर बिलासपुर के  महादेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था | जहां सोमवार की देर रात निधन हो गया |  प्रसाशन की टीम कोविड प्रोटोकाल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रही है |

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजपाल निराला राशि स्टील पावर प्लांट जयराम नगर में कार्यरत था, साँस लेने में तकलीफ होने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था | जहां से कम्पनी द्वारा महादेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था |  

See also  जांजगीर : शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत