Johar36garh News|जांजगीर जिले के अकलतरा में आज सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकला एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया । घटना में युवक का बाएं हाथ पर गंभीर चोट आई है। घटना लेबर कालोनी वार्ड नंबर 20 रेलवे क्रंसिग के पास सुबह लगभग 5 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी केएसके पावर प्लांट की ओर जा रही थी, तभी युवक पटरी किनारे ब्यायाम कर रहा था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया | घायल युवक धर्मेन्द्र यादव पिता बघेल लाल यादव बताया जा रहा है। जो लेबर कॉलोनी अकलतरा का रहने वाला है।
