JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ मुख्यालय से राजधानी जाने वाली सड़क को आखिरकार प्रशासन ने भी माना कि वह बहुत जर्जर हो चुकी है उस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग को सुधार करने की आवश्यकता है | लिहाजा देर सबेर ही सही भारी वाहनों पर रोक लगाई है यह आदेश अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने 4 अक्टूबर को जारी किया है।
जोहर36 गढ़ न्यूज़ में यह खबर प्रमुखता से लगाई गई थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है, मगर यह कार्यवाही यात्रियों की परेशानियों को पूर्णता दूर नहीं कर रही है जब तक प्रभावितों को मुआवजा राशि नहीं मिल जाती तब तक सड़क की मरम्मत सही ढंग से हो जाए| जिससे यात्रियों और उस गांव में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े |
प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की पामगढ़ डोंगाकोहरौद से भिलौनी पहुंच तक सड़क 6 किलोमीटर तक अत्यंत जर्जर हो चुकी है| इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने डोंगाकोहरौद- भिलौनी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है इस मार्ग पर आने जाने वाले भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग गिधौरी शिवरीनारायण की ओर से डायवर्टेड किया गया है|
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने भारी वाहनों पर आगामी आदेश तक रोक तो लगा दी है, लेकिन मसला सड़क मरम्मत है| जब तक सड़क मरम्मत नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग पर चलना वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा है |

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/shansn-prasasn-aur-janpratinidhiyo-ne-mundi-aankhe/