Johar36garh News|जांजगीर जिला के अकलतरा बनाहील स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की नियत से तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी को मुलमुला पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | जबकि इस मामले में अभी भी 2 आरोपी फरार हैं | इस आरोपी ने पूर्व में भी नरियरा ग्रामीण बैंक में भी चोरी का प्रयास किया था | 
जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई | पूछताछ में आरोपी ने बताया की इस घटना में 2 अन्य लोग भी शामिल थे | जिसे वह शराबभट्टी में मिला था उसके साथ मिलकर एटीएम चोरी का प्रयास किया था | उन दोनों के बारे में आरोपी कुछ भी नहीं बता पा रहा है | आरोपी ने पूछताछ में बताया की इससे पूर्व में 4 जुलाई 2020 को भी नरियरा के ग्रामीण बैंक का शटर काटने का प्रयास किया था| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है |