अकलतरा फोरलेन के पास ट्रेक्टर व बाइक में भिड़ंत, 2 की हालत गंभीर

Johar36garh News|जांजगीर जिला के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्जुनी  फोरलेन चौक  के पास  बीते रात 10 बजे के करीब बाइक सवार दो युवक चलती ट्रेक्टर  से टकरा गए जिससे दोनो के हाथ पैर सिर पर गंभीर चोट आया है।

घटना की सूचना जैसे ही अर्जुनी चौक पर स्थित  ढाबा के संचालक अमन टंडन को लगा वो बिना देर किए अपने कार पर दोनो घायल युवकों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले जाकर उपचार कराया । जहाँ डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया जहा उन दोनो का उपचार जारी है ।

घायल दोनो युवक अर्जुनी निवासी राकेश रात्रे और चंद्रशेखर है, दोनों बाइक पर सवार थे |घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया |

See also  छत्तीसगढ़-दुर्ग के भिलाई में शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में आग, कई गाडियां और आस-पास के मकान आए चपेट में