अकलतरा में दो बाइक का आपस मे भिड़त, एक का टूटा पैर

0
2007

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पोड़ी दल्हा में दो बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार युवक के पैर में गंभीर चोट आई है उसे उपचार के लिए अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिपरदा निवासी रामसिंह अपनी पत्नी अहिल्या के साथ बाइक में कुडूभाटा जा रहे थे। वे पोड़ी दल्हा के पास पहुंचे थे कि सामने की ओर से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें रामसिंह के पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि पत्नी बाइक से दूर जा गिरी। घायल को तत्काल अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया।  वही ठोकर मारने वाले दोनो युवक  सुरक्षित है। और ये दोनों युवक लटिया से बाइक पर पत्थलगांव जा रहे थे जिसमे एक नाम अभिसिंह ठाकुर व दूसरे का सतिश पटेल बताया जा रहा है।