Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा में मंगलवार की शाम एक बाइक सवार युवक ने साइकल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दी | बुजुर्ग मौके पर गिर पड़ा जिसे लोगों ने देखा और घटना की जानकारी 112 को फ़ोन पर दी | जिसे अकलतरा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |
घटना मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा वृन्दावन पेट्रोल पंप के पास की है | मंगलवार की शाम करीब 5 बजे कली राम श्रीवास उम्र 55 वर्ष नरियरा पथर्रापारा निवासी अपने खेत से घर लौट रहा था| वो अपने घर की ओर पहुँच ही रहा था कि गांव के बाइक सवार युवक के ही द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दिया| जिससे सायकल सवार बुजुर्ग सड़क किनारे अचेत होकर गिर गया । घटना के तुरंत बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी इधर घटना के जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा तुरंत 112 डायल व 108 को सूचना दिया । जहा मौके पर पहुँचकर 112 की टीम ने घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र अकलतरा लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया । जिसे रात को अकलतरा के मरचुरी में रखा गया है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा |