अकलतरा में प्रताड़ना से परेशान नाबालिक बेटे ने की पिता की हत्या

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम करुमहु में शुक्रवार की देर रात प्रताड़ना से परेशान नाबालिक बेटे ने पिता की पत्थर मारकर हत्या कर दी| मुलमुला पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है |

मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू से मिली जानकारी के अनुसार करुमहु निवासी संतोष केंवट रात 10:15 बजे लघु शंका के लिए घर से बाहर निकला तो देखा की उतरा के कमरे से लाल रंग का पानी बहकर नाली में आ रहा था| संदेह होने पर संतोष अपनी पत्नी और बेटी के साथ करीब जाकर देखा तो पाया की उतरा केंवट का शव जमीन पर लहूलुहान पड़ा था|  जबकि उसका नाबालिक बेटा पास ही में तखत पर बैठा शव को एकटक देख रहा था|  उससे पूछने पर वह कुछ नहीं बोल पा रहा था |  सूचना पर पहुंची मुलमुला पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी|  पुलिस अधिकारियों समेत डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके के लिए रवाना हुई| 

See also  सड़कों पर पशु छोड़ने वाले पशु मालिको पर रखी जाएगी नजर, घुमंतू पशुओं को रोकने किए जा रहे विशेष प्रयास


अपचारी बालक से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उसने बताया की शराब के नशे में पिता आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करता था, जिससे वह हमेशा परेशान रहता था| कुछ माह पहले मृतक की पत्नी की मौत हो गई|  तब से घर पर दोनों ही रहते थे|  घटना की रात भी मृतक शराब के नशे में  बेटे से मारपीट कर रहा था, जिससे आक्रोशित होकर उसने पत्थर से दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई|