अकलतरा में लगाए गए पौधे, जिला व जनपद सीईओ ने गोठान का निरीक्षण

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम किरारी में 29 एकड़ भूमि में गोठान कार्य चल रहा है। जिसका  निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ तीर्थ राज अग्रवाल व जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी द्वारा किया गया।

जिसमे कई फलदार पौधे जैसे काजू कटहल आम आंवला व अन्य फल दारा पौधरोपण किया । साथ ही गोठान में सब्जी के लिए बीज रोपड़ किया गया। गांव के महिला समूह के माध्यम से सब्जी लगानेआगे काम के लिए दिशा निर्देश दिया ।निरक्षण के समय सभी ने मास्क का उपयोग किया। इस समय सरपंच सचिव पंच गौठान समिति के  सदस्य महिला स्व सहायता समूह के सदस्य वह ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

See also  पामगढ़ : पति की प्रताड़ना से पत्नी ने खाया जहर, इलाज़ के दौरान हुई मौत, आरोपी पति गिरफ्तार