Johar36garh(Web Desk)| आजाक्स एवं डॉक्टर अम्बेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के पदाधिकारियों ने किया मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीलू भारती से उनके कार्यालय जाकर भेट की और उनका स्वागत किया।
संगठन के द्वारा अपने उद्देश्यों को जैसे शिक्षा के छेत्र में पिछड़े बच्चो का आर्थिक मदद करना, नगर की साफ सफाई और पिछड़े लोगो में उनके अधिकार के प्रति जागरूकता लाना, राज्य और देश के महापुरुषों के इतिहास से समाज
के नई पीढ़ी को अवगत कराना आदि बताया गया साथ ही साथ नगर में जितने भी महत्वपूर्ण लंबित कार्य है उन्हें आविलंब पूर्ण कराने की निवेदन भी कि गई ।
श्रीमती भारती जी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि नगर के विकास मै हर संभव प्रयास किया जाएगा और विधिवत कार्यों में ह में मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश मिरचन्या ( पार्षद वार्ड 13) , आजाक्स अकलतरा के अध्यक्ष संतोष कुमार बंजारे , संरक्षक सी. एल. गोंड, मीडिया प्रभारी किरित कुमार धिरही, एडिटर अखिलेश भारद्वाज, रामचरण डहरिया सामाजिक कार्यकर्ता ,जितेंद्र बंजारे, अमित तांद्रे ,भीम बंजारे, आदिले जी और डॉक्टर आंबेडकर विचार युवा संगठन के अध्यक्ष श्री विकास भारद्वाज ,सचिव छोटू सोनवानी , जिला सदस्य आजाक्स राजकिशोर धीरही ,भैरव प्रसाद रात्रे, सम्मी माहेश्वरी शिक्षक अरविंद भारद्वाज शिक्षक उपस्थित थे।