Amarnath Yatra को लेकर J&K में Alert, सेना प्रमुख ने लिया जायजा

श्रीनगर 

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर का दौरा कर अमरनाथ यात्रा के लिए की जा रही सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कश्मीर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों और अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था और हालात की जानकारी ली।

भारतीय सेना के अनुसार, जनरल द्विवेदी को मौजूदा ऑपरेशनल स्थिति और रणनीतिक पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें यह भी दिखाया गया कि सेना किस तरह आधुनिक तकनीकों को अपने अभियानों में शामिल कर रही है, जिससे सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था और बेहतर हो रही है।

सेना प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा दी जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी रहें। 

बताते चलें कि श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। पिछले साल करीब 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए थे। ऐसे में श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग ने पहलगाम में एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया। इस अभ्यास में ग्लेशियर फटने से आने वाली बाढ़ (GLOF) जैसी आपदा की स्थिति को दिखाया गया व इससे निपटने के लिए अभ्यास किया गया। 

See also  छांगुर बाबा विवाद: धर्मांतरण केस में नया दावा, मुस्लिम धर्म की प्रशंसा और हिंदू धर्म की आलोचना का आरोप

जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी स्नोबर जमील ने बताया, “अमरनाथ यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम पहले से ही तैयार रहें। आजकल अचानक मौसम बदलने, बादल फटने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, इसलिए हमारी टीमें पहले से प्रशिक्षित हैं और जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।”