छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश के बने रहेंगे हालात : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बदलते रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले 5-6 दिनों तक जमकर बारिश होगी।