Sunday, September 15, 2024
spot_img

अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ हो सकती है कांग्रेस में शामिल

आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के बाद आज अलका लांबा कांग्रेस (Congress) में शामिल होने जा रही हैं. इसके बारे में उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडलर में सूचना दी है, अलका ने लिखा, ‘मैं आज दोपहर तीन बजे अपने सहयोगियों के साथ 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की प्राथिमक सदस्यता लूंगी.उन्होंने लिखा कि मैं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)जी और कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों के आभार व्यक्त करती हूं कि मुझे फिर से परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया.’लेकिन 4 घंटे के बाद उन्होंने ने जानकारी देते हुए कहा आज किन्हीं कारणों से काँग्रेस में मेरी और मेरे अन्य साथी-सहयोगियों की joining नहीं हो पा रही है,अब हम सब कल काँग्रेस में शामिल होंगें

आप सभी को हुई असुविधा के लिए मुझे खेद है जय हिंद.अलका लांबा ने ट्वीटर (Twitter) पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिख रही हैं.बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (AAP) से छोड़ने का बाज कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था.बता दें कि अलका लांबा ने इसके लिए कुछ दिनों पहले ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.अलका लांबा ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुये ट्वीट किया था कि आप को अलविदा कहने का समय आ गया है. मुझे छह साल में यहां बड़े सबक सिखाने को मिले. अलका लांबा ने पार्टी छोड़ते हपए आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी से ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles