कर्नाटक के हुबली जिले में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कॉलेज में दिनदहाड़े एमसीए की एक छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक छात्रा पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है. आरोपी ने छात्रा पर 7 वार किए. इस दौरान युवक को भी चोटें आईं. दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी देखें :-नौकरानी के साथ हैवानियत, नशा देकर किया गैंगरेप, मारपीट के बाद काटी जुबान, 2 साल बाद कोर्ट की फटकार के बाद लिखी रिपोर्ट
मृतक छात्रा कांग्रेस पार्षद की बेटी थी. वो बीवीबी कॉलेज में एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान फैयाज (23) के रूप में की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक छात्रा हमलावर फैयाज को पहले से जानती थी, जो उसी के साथ कॉलेज में पढ़ता था. कुछ समय पहले ही आरोपी युवक ने कॉलेज छोड़ दिया था.
इसे भी देखें :-6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या, चार लोगों ने पहले काटे कान, फिर इतना पिटा की हो गई मौत
पुलिस ने दर्ज की FIR
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी फैयाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतका की मां का कहा, “मैं उसे लेने आई थी और उससे एक बार फोन पर बात की थी. हमारी बातचीत के पांच मिनट के भीतर ही ये घटना घट गई.” उन्हें बताया गया कि किसी ने उनकी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी है.
इस बीच, छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों ने मृतक छात्रा की हत्या के विरोध में विद्यानगर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी. उनकी पुलिस से मांग है कि आरोपी फैयाज को सख्त से सख्त सजा हो.
इसे भी देखें :-युवती के आँख मुंह पर फेवीक्विक डालकर किया बेरहमी से मारपीट, एक माह से बनाया था बंधक
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक और युवती एक दूसरे को पहले से जानते थे. वे दोनों ही क्लासमेट थे. युवती ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके चलते आरोपी फैयाज ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, इस मामले पर पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी इन चीजों से दूर ही रहती थी.
इसे भी देखें :-दुर्ग रेलवे स्टेशन पर लगी डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर हटाया, मचा बवाल, भारी प्रदर्शन के बाद हुई FIR
Hubbali, Karnataka 📍
Neha was the daughter of a Congress leader Niranjan Hiremath.
Neha was proposed by her classmate Mohammad Fayad who failed BCA.
Neha refused the proposal.
So Md Fayaz stabbed Neha 9 times for refusing his proposal.#LoveJihad
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) April 18, 2024
इसे भी देखें :-बेटे के सामने ही पिता की जमकर पीटाई, पुलिस के सामने हाथ जोड़ गिड़गिड़ाता रहा बच्चा, विडियो आया सामने