JJohar36garh News| जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा पुलिस ने चोरी, उठाईगिरी और ठगी करने वाले दो ऑलराउंडर चोरों को गिरफ्तार किया है इन चोरों के खिलाफ कई थानों में नकली सोना खपाने, ट्रेन में उठाई गिरी करने सहित चोरी के मामले दर्ज हैं। दोनो आरोपियों को 7 लाख 50 हजार रूपये कीमत के जेवर, नगदी रकम 49 हजार रूपये व चोरी के मोटरसायकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल निवासी संतोष भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 मई को उसे पिकप बेचने का बहाना कर दो लोग अपने साथ बिलासपुर ले जा रहे थे उनका सौदा 2 लाख 20 हजार रूपये में तय हुआ था। सब कुछ तय होने के बाद संतोष दोनों आरोपियों को गाड़ी देखकर बयाना देने के लिए अपने साथ नगदी रकम 49 हजार और 08 नग सोने का लॉकेट वजन लगभग एक तोला लेकर उनके साथ चल पड़ा अभी ये लोग तरौद फोर लेन के पास पहुॅचे थे कि दोनों आरोपी संतोष भारद्वाज का रूपये और सोने के लॉकेट वाला बैग छीनकर फरार हो गये।
पीड़ित संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश में 04 टीम का गठन किया गया। रास्तो में लगे आसपास सीसीटीवी कैमरा से आरोपियों के बाईक की जानकारी जुटाई गई तब पता चला कि उक्त बाईक महासमुंद जिले का है वाहन मालिक ने उक्त बाईक साल 2018 में बेच दिया था तब बाईक के खरीदार से पूछताछ की तो उस बाईक के ओडिसा बॉर्डर के ढाबा से दिनांक 31.122021 के देर रात्रि अज्ञात चोरी होने की जानकारी आई।

आगे विवेचना के दौरान पता चला कि ग्राम चरीदा थाना भिलाई जिला दुर्ग निवासी सागर राठौर अपने साथी के साथ कुछ दिन पहले जिला जांजगीर चाम्पा आया था और बहुत खर्च कर रहा था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपी सागर राठौर अपने दोस्त हीरा यादव के साथ ओडिशा से चोरी किये गये बाईक में जांजगीर आया था और उसने 15 मई को एक प्लास्टिक दुकान में जाकर दुकानदार को नमुना के तौर पर एक टुकड़ा असली सोना दिखाकर नकली सोना का माल देकर 2 लाख 50 हजार रू की ठगी की थी।
ठगी करने के बाद उसने 24 और 26 मई को अकलतरा बिलासपुर के बीच देर रात ट्रेन स्टेशन में उठाई गिरी करना तथा बिलासपुर से दुर्ग जाते समय रात्रि में रेल यात्रियों के बैग से सोने चांदी के जेवर चोरी स्वीकार किया तथा चोरी के जेवर व रकम अपने घर चरौदा थाना भिलाई 3 में रखना बताया जिस पर आरोपी की निशानदेही में जेवर एवं नगदी रकम बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमत 7 लाख 50 रू . एवं नगदी रकम 49 हजार बाईक. सीजी 06 जीएच 5325 कीमती 25000 कुल जुमला कीमती 8 लाख 25 हजार रूपये का जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/dhokhe-se-khata-khol-nikle-kisanon-ka-paisa/