मंत्री अमरजीत भगत के पिता का निधन, पैतृक गाँव पार्वतीपूर में होगा अंतिम संस्कार

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत के पिता दखलू राम भगत का सुबह क़रीब सात बजे उपचार के दौरान निधन हो गया। 80 वर्षीय दखलू राम आयुगत समस्याओं से जूझ रहे थे।दखलू राम भगत खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता थे। उन्हे गत दिनों से वी केयर के ICU में भर्ती कराया गया था। सुबह सात बजे उनका निधन हो गया। दखलू राम भगत की पार्थिव देह मंत्री भगत के निवास ले जाईं गई है। जानकारी दी गई है कि अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव पार्वतीपूर में होगा।

Join WhatsApp

Join Now