Johar36garh (Web Desk)| सावधान… सड़कों पर सायरन बजाते तेजी से रेडलाइट पर बिना रुके चलती इस एंबुलेंस को देखकर ये मत सोचिएगा कि इसमें कोई कोरोना का मरीज या गंभीर हालत में कोई दूसरा मरीज जा रहा है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस एंबुलेंस में चल रहा है वैश्वयावृत्ति का खेल. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं…
शर्मसार कर देने वाली ये घटना यूपी के रामपुर के जिला अस्पताल की है जहां 108 एम्बुलेंस का कर्मचारी एक महिला के साथ एंबुलेस में आपत्तिजनक हालत में कैमरे में कैद हुआ. तस्वीरें हम आपको दिखा भी नहीं सकते. कि कैसे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए तैनात किए गए इस एंबुलेंस में अय्याशी का गंदा खेल चल रहा था.आरोप है कि चंद रुपयों के खातिर एंबुलेंस के कर्मचारी ही एंबुलेंस मे चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल है.एम्बुलेंस के अन्दर हो रहे इस गंदे काम की किसी ने गुपचुप वीडियो बना डाली और अश्लीलता की सारी हदें पार करता वीडियो वायरल कर दिया.वहीं कैमरे में कैद इस कर्मचारी का नाम है हरिपाल बताया जा रहा है.
रामपुर से जुड़े इस मामले में क़रीब आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है… जो अपने विभाग में पूरा दबदबा रखते हैं.समाजसेवी दानिश खान ने सीएमओ रामपुर, डीएम और एसपी रामपुर के साथ ही लखनऊ में आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.वहीं इस पूरे मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है
रामपुर के जिला असपताल में इतना बड़ा खेल चल रहा है लेकिन स्वास्थ विभाग और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी और ये सब कुछ इनकी नाक के नीचे चलता रहा जो ये बताने के लिए काफी है कि प्रशासन सिर्फ अपने एसी से कमरों तक सीमटकर रह गया है,उन्हे सब कुछ फाइलों मे दिखआने की आदत सी पड़ गई है.
अगर ये वीडियो सामने ना आता तो पता ही नहीं चलता कि एंबुलेंस में सेक्स रैकेट भी चल रहा है…और वो भी वैश्विक महामारी के इस समय में.एंबुलेंस में चलने वाले इस रैकेट ने 80-90 के दशक की फिल्मों की याद दिला दी.जब बड़े-बड़े अपराधी एंबुलेंस में अपराधों को अंजाम देते थे.