Pamgarh : अमलेश नागेश पहुंचे पामगढ़, दोस्त के निजी कार्यक्रम में की शिरकत, जानें कुछ अमलेश के बारे में

छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार अमलेश नागेश बुधवार को पामगढ़ के ग्राम भिलौनी पहुंचे, उनके साथ उनकी पूरी टिक टॉक टीम की पहुंची थी, यहां वे अपने टिकटॉक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर शिरकत की. जिसमें ओमी ओटी, रांकी निसाद, उमेश ध्रुव आदि शामिल थे.

जैसे ही इस बात की भनक आसपास के लोगों को लगी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी भीड़ के बीच उनके मित्र प्रीतम कांत की बेटी का जन्मदिन मनाया.

आपको बता दें की अमलेश नागेश बहुत ही ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं,  इनका जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा रहा हैं, उन्होंने अपने बचपन में बहुत मेहनत किए, अपने साधारण स्वभाव के कारण आज उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपना नाम बनाया है. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज मोबाइल फ्रेम से निकलकर छत्तीसगढ़ के बड़े पर्दे तक पहुंच गए हैं. उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों में भी काम किया है. 

लोगों के उन्हें पसंद करने का बहुत बड़ा कारण उनकी छत्तीसगढ़ी बोली है, जो सीधे दिल पर उतर जाती है. इसी वज़ह से उन्हें सब बार बार देखना और सुनना पसंद करते हैं. जहां लोग चार लोगों के बीच में हिंदी और अंग्रेजी बोलना और छत्तीसगढ़ी बोलने से कतराते हैं | वही अमलेश ने छत्तीसगढ़ी बोली से ही अपना मुकाम हासिल किया |  आपको बता दें की अमलेश नागेश बहुत अच्छे चित्रकार भी है, 

Join WhatsApp

Join Now