अमृतसर से 685 श्रमिक आज रात पहुचेंगे चाम्पा, कलेक्टर ने व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर-चांपा जिले में आज रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अमृतसर से चांपा रेलवे स्टेशन आने वाले हैं | जिसमें जिले के 685 श्रमिकों और यात्रियों के आने की संभावना है | कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने सभी को क्वारेंटींन करने विभिन्न विकासखंडों में बनाए गए क्वारेंटींन सेंटर में समुचित बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय कोविड-19 कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने खंडवार बने क्वारेंटींन सेंटर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को क्वारेंटींन सेंटर का निरीक्षण करने और उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जिले के आने वाले श्रमिकों को रात्रि में ही सुरक्षित क्वारेंटींन किया जा सके। बैठक में चांपा में आज आने वाले श्रमिकों के लिए भोजन, सेनेटाइजर,  स्वास्थ्य जांच सहित बसों की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन कोविड हास्पीटल की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now