JJohar36garh News|जांजगीर जिला के सारागांव पुलिस ने 27 नवम्बर को ग्राम लखाली में सड़क किनारे खेत में एक शख्स की लाश की गुत्थी सुलझा ली है| दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था | जिसके बाद यह घटना हुई थी | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परसाडीह निवासी दारासिंह जांगड़े संदेह आधार पर पूछताछ की | जिसमें आरोपी ने बताया कि लेन-देन को लेकर उसका हसौद के ग्राम बरेकेल निवासी विनोद भारद्वाज से विवाद था, जिसके बाद दोनों बीच मारपीट हुई और उसने मिट्टी के धेले से सिर पर हमला कर दिया. इससे विनोद भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी दारा सिंह जांगड़े ने मृतक विनोद की जेब में रखे 10 हजार रुपये को रख लिया और मौके से फरार हो गया.