अंधकार मिटाने खुला पुस्तकालय, डॉ अम्बेडकर ने दिया था पहले शिक्षित बनाने का सन्देश 

सकारात्मक सोमवार 

बिना ज्ञान के आदमी किसी काम का नहीं होता है, इसलिए महान समाज सुधारक डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दुनिया के नाम सन्देश में भी पहले शिक्षित बनो का ही प्राथमिकता दिया है |  इसी कड़ी में नया अध्याय जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की स्मृति में बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ से लगे ग्राम देवरबोड़ में पुस्तकाल खोला गया है | जिसमें आस – पास के गांव के लोग यहाँ आकर पुस्तकें पढ़ सकते है | यह तभी संभव हो सका है जब एक पढ़े लिखे व्यक्ति ने इसकी पहल की इस काम की गंभीरता को समझते हुए पूरे गांव वालों ने उसका सहयोग किया |  उनका मानना है की आस – पास के लोग हमारे इतिहास, वर्तमान और भविष्य की जानकारी से वंचित न रह जाये | ग्रामवासी भिसुन व हुसेन ने बताया की छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की स्मृति में  ग्राम देवरबोड़ में मुलनिवासी बहुजन महापुरुषों के जीवनी -वैज्ञानिक चिंतन पर आधारित, अंधविश्वास रूढ़ि प्रथा में जागरूकता,,सामाजिक -आर्थिक उत्थान हेतु निःशुल्क पुस्तकालय का विमोचन किया गया है | इस पुस्कालय में विशेष सहयोगी बिलाईगढ़ क्षेत्र के सामाजिक चिंतक अधिकारी कर्मचारी किसान सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा विशेष योगदान रहा| पुस्तकाल उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे संविधान प्रचारक सुनील कुमार, रामदास जांगड़े, गंगा राम वकील, विश्राम सर, अभिनव सर, हेतराम सर, चंद्रभूषण सर, पुकराम सर, राजकुमार सर, महासिंग सर, संतोष सर, नरेंद्र सर, प्रदीप सर, जी एल सर, अनिल सर, त्रिलोक सर, हरिबंश सर, शिव सर, बीरेंद्र सर सहित क्षेत्र के बुध्दजीवी शामिल हुए थे | उपस्थित सभी अतिथियों ने 1-1, 2-2 पुस्तकें मिलाकर सहयोग के रूप में 16000 रुपये का पुस्तकालय समिति को दिए |  इससे पूर्व कार्यक्रम भारतीय संविधान की उद्देशिका की वचन से शुरू हुआ, यह कार्यक्रम हमारे लिए अनूठा रहा आशा है भारत के हर गाँव मे इस तरह का पुस्तकालय अवश्य होगा,यह सभी मिलकर करे तो संभव हैं। जिसमे महापुरुषों का जीवनी, वैज्ञानिक, एवं समस्त प्रतियोगिता परीक्षा, कक्षा नर्सरी से लेकर पीएचडी कक्षा तक की  books निःशुल्क में अपनों को पढ़ने के लिए मिले।।

अंधकार मिटाने खुला पुस्तकालय, डॉ अम्बेडकर ने दिया था पहले शिक्षित बनाने का सन्देश 

सकारात्मक सोमवार में हम ऐसे खबर को प्रकाशित करते हैं जो दुनिया के लोगों को प्रेरित करता हो और मानव जगत के वास्तविक उत्थान की लिए किया गया कार्य हो | 
बसंत खरे 
संपादक जोहर36गढ़
 

Join WhatsApp

Join Now