आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन कार्य के सम्पादन हेतु बीएलओ नियुक्त किया गया है जो निर्वाचन सम्बंधित कार्य का सम्पादन करते हैं। जिसके लिये नेट की आवश्यकता होती है। साथ ही कार्य के लिए मोबाइल की भी आवश्यकता कार्यकर्ताओं को होती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा नेट भत्ता और मोबाइल की मांग राज्य शासन से माह भर से किया जा रहा है।
इसी मांग के चलते जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुधा रात्रे ने भी मांग किया। जिसके कारण बिना किसी नोटिस के महासमुंद एसडीएम भागवत जायसवाल द्वारा उन्हें पदमुक्त कर दिया। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ में काफी आक्रोश है। जिसके लिए जिले भर में ब्लाक स्तर पर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी पहली मांग पदमुक्त किये गए कार्यकर्ता सुधा रात्रे को वापस कार्यभार दिया जाए एवं दूरी मांग नेट भत्ता दिया जाए।
साथ ही तीसरी मांग मोबाईल दिया जाए। उक्त मांग पूरी न होने तक निर्वाचन का कोई भी कार्य उनके द्वारा नहीं किया जाएगा। जिसके चलते एसडीएम राकेश कुमार गोलछा के समक्ष महासमुंद कलेक्टर के नाम सामूहिक इस्तीफे का ज्ञापन सौंपा गया । पिथौरा ब्लॉक में 222 केंद्र हैं जिनमें से कुल 191 बीएलओ नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सामुहिक इस्तीफा देने ज्ञापन सौंपा गया।