ग्राम पंचायत पचरी से अनिल ने भरा नामांकन, बड़ी संख्या में पहुंचे गाँव के लोग

ग्राम पंचायत पचरी

जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत में सरपंच और पंचों का नामांकन फॉर्म भरा जा रहा है| इसी दौरान ग्राम पंचायत पचरी से अनिल कुमार दिवाकर ने सरपंच पद के लिए नामांकन फॉर्म भरा है। पामगढ़ के नगर पंचायत होने की वजह से चंडीपारा पंचायत भवन को केंद्र बनाया गया है|  इस दौरान नामांकन में बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे थे। सभी ने जीत का भरोसा जगाया है।

 

इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री

 

आपको बता दे की ग्राम पंचायत पचरी दो गांव से मिलकर बना है। दूसरा ग्राम हेड़सपुर है अनिल दिवाकर हेड़सपुर के रहने वाले हैं। पिछले पंचवर्षीय चुनाव में ओबीसी महिला सीट थी। जिस पर पचरी के आशा यादव चुनाव जीती थी।

 

आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से

Join WhatsApp

Join Now