पामगढ़ में अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई कार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में अनियंत्रित होकर एक कार खम्भे से टकराती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई|  इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई|

मिली जानकारी के अनुसार कार कोहका निवासी युवक चला रहा था| वह पामगढ़ से कुटराबोड़ के रास्ते कही जा रहा था| इसी दौरान पामगढ़ के सिवाने के पास पहुंचा था की कार का पीछे का चक्का फुट गया| जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खम्भे से जा टकराई| हालांकि की  इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई| 

See also  छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : 7 लोगों की मौत, 4 पुरुष, 2 महिला और एक बच्चा शामिल