अनियंत्रित कार टकराई बिजली खम्भे से, तार झूला कार पे, टला बड़ा हादसा

JJohar36garh News|बिलासपुर जिला के मस्तूरी में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली खम्भे से जा टकराई, जिससे खम्भा टूटकर ज़मीन पर गिर पड़ा, इस दौरान तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था | लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को फ़ोन कर सूचना दी, जिसके बाद कनेक्शन काटा गया| घटना की सूचना पचपेड़ी पुलिस को दे दी गई है |

घटना ग्राम पंचायत केवटाडीह के आश्रित गांव बिनौरीडीह की है | भुरकुरा निवासी एक युवक कार में सुबह 10:30 बजे के आस-पास ससहा पुल को पार करते हुए बिनौरीडीह की ओर जा रहा था की कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और बिजली खंबे से जा टकराई |  कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की खंभा कई टुकड़ों में टूट गया, और बिजली का तार कार के ऊपर झूल गया | इस दौरान चालक युवक को बिजली का हल्का झटका लगा, उसने कार से उतर कर अपनी जान बचाई | वहां मौजूद लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को फ़ोन पर कनेक्शन कटवाया| फ़िलहाल इस घटना में किसी प्रकार की जानहानि की सूचना नहीं है| चालक युवक ने बताया की वह अपने रिश्तेदार को जांजगीर कोविड हॉस्पिटल में छोड़कर वापस आ रहा था |

See also  जांजगीर जिला में पति-पत्नी के साथ मारपीट, घर के बाहर जुआ खेलने का किया था विरोध

खबर लिखें जाने तक बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है |