छत्तीसगढ़ में दो साल के बकाया धान बोनस भुगतान का हुआ ऐलान, देखें किस दिन आएगा किसानो के खाते में पैसा 

छत्तीसगढ़ का चौथा मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद बीजेपी ने घोषणा पत्र (Paddy Bonus Payment) में किए गए वादों पर अमल शुरू कर दिया है। विष्णु देव साय 25 दिसंबर को प्रदेश के 13 लाख 28 हजार किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस (Paddy Bonus Payment) का भुगतान करने का ऐलान किया।

उन्होंने पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा करने की बात कही। साय ने कहा, कि बीजेपी सरकार अपने संकल्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे करेगी। हम अभी से जनता के सपनों को पूरा करने में जुटेंगे।प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि दी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि यानी राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर सरकार इस राशि को वितरण करेगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया था।

See also  बीमारी की आड़ में गांजा तस्करी, अस्पताल की जगह पहुंचा जेल