जांजगीर जिला के पामगढ़ में फैले डायरिया से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है| पहले 80 वर्षीय बुजुर्ग और 17 साल का किशोर की मौत हुई थी| इसके बाद अब दुकालू यादव 70 वर्ष की मौत की खबर निकलकर सामने आ रही है | एक अनुमान के तहत 100 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में है| आधे से ज्यादा लोग निजी हॉस्पिटल में इलाज़ करा रहे हैं| जबकि कुछ लोग गाँव में लगे कैंप में हैं| इसके अलावा पामगढ़, भैसों और जांजगीर में भर्ती है|
इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, जाँच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश पहुँच रहे 18 को
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 3 बजे गाँव के दुकालू यादव 70 साल की मौत हो गई| तबियत ख़राब होने पर उसे परिजन पामगढ़ ले जा रहे थे| इसी बीच रस्ते में ही उसने दम तोड़ दिया | जानकारी मिली है की 3 दिन पहले मृतक को उल्टी-दस्त होने पर पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया था| वहां उपचार के बाद वापस घर आया था | फिर अचानक उसकी तबियत ख़राब होने लगी थी| जिसके बाद उसे पामगढ़ ले जाया जा रहा था|
इसे भी पढ़े :-CG : भूत का साया बताकर कराते रहे झाड़-फूंक, और हो गई किशोरी की मौत, अंत में ले गए हॉस्पिटल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
आपको बता दें की मंगलवार की देर शाम नरोत्तम राय 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग लकवा का मरीज था और बेड में था। वही मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी डायरिया से पीड़ित हैं। जिसे दवाईयां दी गई है। इसके अलावा विजय कुमार यादव पिता देव कुमार यादव उम्र 17 साल की भी डायरिया से मौत हो गई | मंगलवार को उसे इलाज के लिए परिजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3.30 बजे के करीब लेकर आए थे। सीवयर ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बॉटल ड्रिप चढ़ाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी और रेफर करते हुए उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने कहा गया था। पर बताया जा रहा है कि परिजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगडऩे पर रात करीब 10 बजे पामगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़े :-CG : रेलवे फाटक पार करते समय बिछड़ा भांजा, 5 दिनों बाद भी नहीं चला पता, खोज में जुटी 2 जिला की पुलिस
बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने बताया कि डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ जाता है। युवक को दोपहर में ही पामगढ़ सीएचसी लेकर जाने सलाह दी गई थी लेकिन परिजन रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे तब तक देर हो चुकी है। गांव में लगातार घरों में जाकर जांच की जा रही है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे पामगढ़ सीएचसी भेज कर भर्ती कर रहे हैं। कैंप में भी भेजकर इलाज करा रहे हैं। घरों में दवाइयां बांटी जा रही है।
इसे भी पढ़े :-CG : नाबालिग को जलती हुई आग के भट्ठा में धकेला, बुरी तरह झुलसा, गाँव में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/2-people-died-in-pamgarh-a-large-number-of-villagers-are-still-suffering-from-diarrhea-medicines-are-being-distributed-in-the-camp/