JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ में फर्जीवाड़े का काम जोरों पर है। इस बार राजस्व विभाग द्वारा जारी ऋण पुस्तिका को तहसीलदार ने फर्जी पाया है। इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 420 कायम कर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी ऐसे ही मामले में पामगढ़ पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था इस दौरान बड़ी मात्रा में अधिकारियों के सील जप्त किए गए थे| अब फर्जी ऋण पुस्तिका का मामला सामने आ गया है |
दरअसल दिनांक 06.01.22 को प्रार्थी ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी तिहारु जांगड़े द्वारा दिनांक 11.11.21 को एक्सीडेंट के प्रकरण में फर्जी ऋण पुस्तिका पेश करके आरोपी को जमानत हेतु पेश किया था जिसका जांच तहसीलदार पामगढ़ से कराने उपरांत आरोपी के खिलाफ थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 11/22 धारा 420 भादवि. कायम किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी तिहारु जांगड़े की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 17.05.22 को आरोपी तिहारु जांगड़े उम्र 45 वर्ष निवासी नेवरा बंद थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी तिहारु जांगड़े के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 17.05.22 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही थाना पामगढ़ प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सउनि.शिव चंद्रा, आर.रज्जु रात्रे,सैनिक अनिल दिनकर का सराहनीय योगदान रहा।