रमन सिंह ने ही मंतूराम पवार को बैठने के लिए कहा था, बातचीत का ऑडियो SIT को सौंपा

Johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़  के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाहों में से एक फिरोज सिद्दीकी ने बुधवार को अपना वॉइस सैंपल दे दिया| इसके साथ ही उन्होंने बताया की डॉ रमन सिंह ने ही मंतूराम पवार को बैठने के लिए कहा था |   फिरोज सिद्दीकी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बातचीत का ऑडियो भी एसआईटी को सौंपा है, जिसमें मंतूराम पवार और डॉ. रमन सिंह के बीच बातचीत है.| मिली जानकारी के अनुसार फिरोज सिद्दीकी ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में फंस डॉ. रमन सिंह पर एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने ही फोन पर मंतूराम पवार को उपचुनाव में नाम वापस लेने के लिए आश्वस्त किया था. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को सिद्दीकी ने एसआईटी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि फोन पर डॉ. पुनीत गुप्ता से हुई थी बात. फिर पुनीत गुप्ता ने रमन सिंह से बात कराई थी.

आपको बता दे कि मंगलवार को मंतूराम पवार ने एसआईटी को अपना वॉइस सैंपल दिया था. इसके बाद अब बुधवार को  फिरोज सिद्दीकी ने भी एसआईटी को अपना वॉइस सैंपल सौंप दिया है. बता दें कि इस मामले में बाकी के आरोपियों में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता ने वॉइस सैंपल देने से इनकार कर दिया है.  

See also  रायपुर से लगे ग्राम रवेली में 62 लाख 71 हजार की चोरी