Video : संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर रायपुर में हंगामा, लोगों में भारी विरोध

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया | परिवार को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा |

जिला और निगम प्रशासन द्वारा मारवाड़ी शमशान गृह में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार किये जाने पर स्थानीय रहवासियों और वॉर्ड पार्षद ने विरोध जताया है. लोगो ने प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए लाये गए शव को शमशान गृह के अंदर भी नहीं ले जाने दिया। उल्लेखनीय है कि जिला-प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से मरने वालों के शव का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी निगम को सौंपा है. पहले शवों का अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर मुक्ति धाम में किया जा रहा था. कोटा और महादेव घाट के मुक्ति धाम में शवों के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया था. लेकिन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हस्त क्षेप के बाद आउटर में स्थित मुक्ति घामों में अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया था. लेकिन आज मारवाड़ी शमशान गृह में शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जिसका स्थानीय लोग और पार्षद विरोध कर रहे है. खबर लिखे जाने तक विरोध जारी था. और शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका.

See also  छत्तीसगढ़ के राज्य अलंकरण घोषित, 36 विभूतियों का 06 नवंबर को होगा सम्मान