अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन

0
533

Jhar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला पामगढ़ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग उपसेवा केंद्र चंडीपारा पामगढ़ में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से  श्रीमती शिवकुमारी रात्रे  जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश जयसवाल  सरपंच ग्राम पंचायत चंडीपारा पामगढ़ एवं अध्यक्षता ब्रम्हाकुमारी हेमा दीदी जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन के द्वारा किया गया ।
आत्मिक स्मृति की शुभ भावना के साथ दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी द्वारा संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रम्हाकुमारी हेमा दीदी जी ने बताया -व्यस्त जीवन में परमात्मा से सुख शांति प्राप्त करने का आधार ईश्वर की याद है तथा ईश्वर याद के लिए स्वयं को जानना अति आवश्यक है ।”बिना आत्मज्ञान के परमात्मा नहीं मिल सकते बिना परमात्मा की याद के सुख शांति प्राप्त नहीं हो सकती “इसके पश्चात ब्रम्हाकुमारी के द्वारा भाई बहनों द्वारा ईश्वरीय सौगात से समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में राजयोग की अनुभूति मेडीटेशन ब्रह्माकुमार विकास भाई द्वारा किया गया, जिसमें बीके जवाहर , बीके मालती बहन, बीके भास्कर राज सिंह , बिहारीलाल कश्यप  तथा बड़ी संख्या में बीके भाई बहनें सहित आयोजन समिति के लोग भारी संख्या उपस्थित रहें।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन