Friday, November 22, 2024
spot_img

अपनी बाइक या कार में पेट्रोल डलवाकर ले सकते हैं हवाई यात्रा का मज़ा, जाने कैसे

JJohar36garh News|नई दिल्ली: आपके पास अपनी कार (Car) या कोई अन्य मोटर वाहन (Motor Vehicle) है। आप अपने मोटर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेट्रोल-डीजल (Fuel) भरवाते हैं। आप अक्सर हवाई यात्रा (Air Travel) भी करते हैं। तो यह आपके लिए काम की खबर है। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में, जिससे आप अपने मोटर में फ्यूल भरवाएंगे तो आपको चार गुना ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Points) मिलेंगे। इस रिवार्ड प्वाइंट से आप फ्री में हवाई जहाज के टिकट (Flight Ticket) ले सकते हैं।
इंडिगो और इंडियन ऑयल ने मिलाया हाथ
भारत की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) से हाथ मिलाया है। इंडिगो से मिली सूचना के अनुसार इसके 6ई रिवार्ड्स का-चिंग क्रेडिट कार्डधारकों (6E Rewards ka-ching credit card) को अब इंडियन ऑयल के पंप पर फ्यूल भरवाने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।

कितने प्वाइंट मिलेंगे ज्यादा
इंडिगो के का-चिंग कार्डधारकों को इंडियन ऑयल आउटलेट्स पर फ्यूल मद में खर्च पर 4% तक एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्जित करेंगे। इस एक्सीलरेटेड रिवार्ड्स प्वाइंट से, का-चिंग कार्डधारक, रोज रोज के पेट्रोल या डीजल की खरीद से 6ई पुरस्कारों के साथ मुफ्त फ्लाइट टिकट अर्जित कर सकेंगे।

का-चिंग क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों से समझौता
इंडिगो ने का-चिंग क्रेडिट कार्ड के लिए देश के कई निजी बैंकों से समझौता किया है। इनमें एचडीएफसी बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) शामिल हैं। इस कार्ड के ग्राहकों को इंडिगो की कंप्लीमेंट्री एयर टिकट (Air Ticket) समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।

का-चिंग में दो तरह के क्रेडिट कार्ड
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 6ई रिवार्ड्स प्रोग्राम के अंतर्गत लांच किया गया का-चिंग क्रेडिट कार्ड दो वेरियेंट्स में आता है। पहला 6ई रिवार्ड्स और 6ई रिवार्ड्स एक्सएल। ये दोनों ही कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रेवल पर विशेष लाभ और बेमिसाल रिवार्ड प्रदान करते हैं।

क्या है बेनीफिट
कोटक इंडिगो का-चिंग क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को वेलकम बेनीफिट के रूप में 3,000 रुपये कीमत की कॉम्पलिमेंट्री एयर टिकट हासिल होगी। का-चिंग के ग्राहक अपने सभी खर्चों पर 6ई रिवार्ड्स प्राप्त करेंगे। इस रिवार्ड्स का इस्तेमाल किसी भी वक्त एयरलाइन टिकट खरीदने में किया जा सकेगा और कोई ब्लैकआउट तारीखें नहीं होंगी। इसके अलावा, ग्राहकों को इंडिगो पर अन्य खास लाभ भी मिलेंगे जैसे कि डिस्काउंटेड कनवीनियेंस फी, प्राइरिटी चेक-इन, सीट का चयन, कॉम्पलीमेंट्री मील। इनके अलावा डाइनिंग, शॉपिंग, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल बिल, युटिलिटीज़, फ्यूल व अन्य बड़ी श्रेणियों पर अतिरिक्त रिवार्ड्स भी अर्जित किए जा सकेंगे।

कितना मिलेगा रिवार्ड प्वाइंट
इस कार्ड से किए गए हर खर्च पर आपको विशेष रिवार्ड्स प्वाइंट मिलते हैं। 6ई कार्ड से यदि आप इंडिगो के एयर टिकट खरीदते हैं तो आपको तीन फीसदी रिवार्ड्स के रूप में मिल जाते हैं। इसी तरह यदि आप 6ई एक्सएल कार्ड रखते हैं तो आपको इंडिगो टिकट खरीद पर छह फीसदी रिवार्ड्स मिलेंगे। अन्य जगह खर्च पर आपको 6ई कार्ड पर एक फीसदी जबकि 6ई एक्सएल कार्ड पर दो फीसदी रिवार्ड्स मिलेंगे। डाइनिंग, इंटरटेनमेंट और ग्रॉसरी की खरीद पर 6ई कार्ड पर दो फीसदी जबकि 6ई एक्सएल कार्ड पर तीन फीसदी का रिवार्ड्स मिलेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles