Wednesday, December 4, 2024
spot_img

पामगढ़ रौताही मेला के स्थान को बदलने जनदर्शन में लगाई गुहार, कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दिया आश्वाशन

जांजगीर जिला के पामगढ़ में 9 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे रौताही मेला के स्थान को परिवर्तन कराने खिलाड़ियों ने सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर से गुहार लगाई है। जिस पर तत्काल कलेक्टर आकाश छिकारा ने पामगढ़ एसडीएम वहीदुर्रहमान शाह को निर्देशित किया| खिलाड़ियों का कहना है कि पामगढ़ में इकलौता स्थान है जहां पर खिलाड़ी अभ्यर्थी  अभ्यास करते हैं। मेला लगने से मैदान पूरी तरह खराब हो जाएगा साथ ही जो पुलिस और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़े :-भारत को 2036 ओलंपिक मेजबानी के लिए मिल रहा समर्थन: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष

 

दरअसल नगर पंचायत, यादव समाज और व्यापारी संघ पामगढ़ द्वारा 9 दिसंबर को पामगढ़ के स्टेडियम में रौतही बाजार एवं राउत नाचा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के स्थान को बदलने के लिए यह अभ्यास करने वाले खिलाड़ी और अभ्यर्थी सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने कलेक्टर आकाश छिकारा को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में खिलाड़ी व अभ्यर्थी अभ्यास करते हैं। मेला लगाने की वजह से उनके अभ्यास में बाधा उत्पन्न होगी| साथ ही मेला लगाने के दौरान मैदान को जगह-जगह से खुदाई भी की जाती है | जिससे दौड़ाने के दौरान खिलाड़ियों को कभी भी नुकसान पहुंच सकता है। इस मोच के कारण खिलाड़ी या अभ्यर्थी जिंदगी भर के लिए अपाहिज भी हो सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े :-सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये हेल्दी वाली चीजें, नाश्ते में न करें इनका सेवन

 

खिलाड़ियों की बातें सुनकर कलेक्टर आकाश छिकारा ने वहां मौजूद पामगढ़ एसडीएम वहीदुर्रहमान शाह को तत्काल इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि स्टेडियम में मेले का आयोजन नहीं कराया जाएगा।

 

अब खिलाड़ियों को मिलेगी आसानी से सरकारी नौकरी, सुविधा और प्रमोशन  

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles