शादी करवाने मुख्यमंत्री से गुहार, 10 सालों से युवक खोज रहा लड़की, पत्र में लिखा कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें

शादी करवाने मुख्यमंत्री से गुहार, 10 सालों से युवक खोज रहा लड़की, पत्र में लिखा कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें

शादी करवाने मुख्यमंत्री से गुहार, 10 सालों से युवक खोज रहा लड़की, पत्र में लिखा कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें : छत्तीसगढ़ में इस वक्त सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम जनता से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे। बता दें कि आवेदन प्राप्त करने के प्रथम चरण में तीन दिनों में तीन लाख 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 2 लाख 89 हजार 648 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित है जबकि शिकायतों से संबंधित आवेदनों की संख्या मात्र 19 हजार 375 है। लेकिन इस बीच धमतरी के आवेदक का आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी

 

दरअसल मामला धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अमाली गांव में रहने वाले रजमन ध्रुव ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन लगाकर सीएम साय से अनोखी मांग की है। रजमन ध्रुव ने अपने आवेदन में लिखा है कि ”पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई मिली नहीं। मेरे माता-पिता नहीं हैं, जिसके कारण घर में अकेले रहने में दिक्कत होती है। कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें।

 

इसे भी पढ़े :- बिलासपुर में घर घुसकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, लगातार 3 दिनों तक बनाता रहा हवस का शिकार, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

 

वहीं बलरामपुर के एक शख्स ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन करते हुए लिखा है कि मेरे पास बाइक नहीं है, जिसके चलते ससुराल जाने में दिक्कत होती है। कृपया बाइक दिलवा दें तो आसानी से ससुराल आना जाना हो पाएगा।

 

ट्रेन के आगे कूद गई महिला, लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, लोगों के द्वारा खींचकर निकाला बाहर

Join WhatsApp

Join Now