लड़के को रंग लगाना और कपड़े फाड़ना पड़ा भारी, दोस्त ने पिलाने के नाम पर कमरे में छोड़ा मधुमक्खी

0
116

लड़के को रंग लगाना और कपड़े फाड़ना पड़ा भारी, दोस्त ने पिलाने के नाम पर कमरे में छोड़ा मधुमक्खी  : पूरे देश में होली की धूम मची हुई है. हर कोई इस त्योहार को अपने तरीके से मनाने में व्यस्त हैं. इस मौके पर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. इनमें कोई गुलाल लगाकर होली खेलता दिख रहा हो तो कई कपड़ा फाड़ होली खेल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो दोस्तों के समूह से जुड़ा है. इसमें एक लड़के के घर उसके कई दोस्त पहुंच जाते हैं और उसे रंग लगाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने उसे सिर्फ रंग ही नहीं लगाया बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए. लड़के ने तुरंत ही उनसे बदला भी ले लिया.

 

लड़के को रंग लगाना पड़ा भारी

लड़के को रंग लगाना और कपड़े फाड़ना पड़ा भारी, दोस्त ने पिलाने के नाम पर कमरे में छोड़ा मधुमक्खी  : इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़का फोन पर बिजी था तभी उसके सारे दोस्त घर पहुंच जाते हैं. सब मिलकर उसे होली पर रंग लगाना चाहते थे. लड़का शुरुआत में बचने की कोशिश करता है मगर बच नहीं पाता. सबने मिलकर उसे खूब रंग लगाया और फिर थोड़ी देर बाद सारे कपड़े भी फाड़ दिए. लड़का उनकी हरकत से झल्ला उठा और बदला लेने का प्लान बना डाला. उसने सबको कहा कि ऐसे मत जाओ कुछ खाकर जाओ. सब मान भी गए. फिर क्या था लड़के ने उन्हें एक कमरे में बैठाया और फिर धीरे से मधुमक्खियों को छोड़ दिया.

 

इसे भी पढ़े :-होली पर आज चंद्र ग्रहण का साया, कुछ देर में लगने वाला है ग्रहण, 6 घंटे तक रहेगा प्रभाव

 

लड़के को रंग लगाना और कपड़े फाड़ना पड़ा भारी, दोस्त ने पिलाने के नाम पर कमरे में छोड़ा मधुमक्खी  : वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि मधुमक्खियों ने अचानक लड़के के दोस्तों पर हमला कर दिया. गेट लॉक होने के कारण कोई बाहर भी नहीं भाग सकता था. कुछ देर बाद लड़के ने दरवाजा खोला और धीरे-धीरे उसके दोस्त बाहर आना शुरू हुए. देख सकते हैं कि सबके चेहरे सूजे हुए हैं. मालूम होता है मधुमक्खियों ने सबके बहुत काटा है. इस तरह लड़के ने अपने दोस्तों से होली पर घातक बदला लिया. हालांकि साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. इसे butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

 

 

सुहागरात के दिन रिश्तेदारों ने बेड पर किया कब्जा, माथा पकड़कर बैठे रहे दूल्हा-दुल्हन