कोरोना महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह, युवक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| बलरामपुर जिले में कोरोना महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने कुसमी थाने में आरोपी आयुष कुमार के खिलाफ मामजा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया में अम्बिकापुर में किसी व्यक्ति के इस बीमारी में पॉजिटिव आने की खबर फैला दी थी। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खबर की तफतीश की और उसमें पाया की अम्बिकापुर में किसी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है और यह खबर बिल्कुल गलत है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दिया है।

See also  CG : दलित विधवा महिला की जमीन हड़पने दबंगों की गुंडागर्दी, थाने में नहीं लिखी शिकायत, कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार