कोरोना महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह, युवक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| बलरामपुर जिले में कोरोना महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने कुसमी थाने में आरोपी आयुष कुमार के खिलाफ मामजा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया में अम्बिकापुर में किसी व्यक्ति के इस बीमारी में पॉजिटिव आने की खबर फैला दी थी। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खबर की तफतीश की और उसमें पाया की अम्बिकापुर में किसी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है और यह खबर बिल्कुल गलत है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दिया है।

See also  छत्तीसगढ़ पुलिस समस्त सतनामी समाज पर बर्बर तरीके से उन पर अत्याचार कर रही है, सत्यनारायण ने लिखा DGP को पत्र