नई दिल्ली । Indian U19 vs Pakistan U19: श्रीलंका में खेलेे जा रहे अंडर19 एशिया कप 2019 के पांचवें मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इस मैच में भारतीय अंडर19 टीम के ओपनर बल्लेबाज अर्जुन आजाद (Arjun Azad) ने पहले शतकीय पारी खेली और फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने भी कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया।
अर्जुन आजाद का अंडर19 एशिया कप 2019 में पहला शतक
अर्जुन आजाद ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने बेहद चालाकी भरी पारी खेलते हुए 111 गेंदों पर 121 रन जड़ दिए। अपनी पारी में अर्जुन ने 11 चौके व 4 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 109.00 का रहा। अर्जुन ने दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ मिलकर 183 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। जिस वक्त अर्जुन का विकेट गिरा उस वक्त भारत मजबूत स्थिति में आ चुका था और टीम का स्कोर 221 रन पर पहुंच चुका था। अर्जुन को आमिर अली ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्जुन ने अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में कुवैत के खिलाफ नाबाद 60 रन की पारी खेली थी और भारतीय टीम को पहले मुकाबले में जीत मिली थी।
तिलक वर्मा ने बनाए 119 गेंदों पर 110 रन
भारत के स्कोर को 305 रन तक पहुंचाने में तिलक वर्मा का योगदान भी काफी अहम रहा। उन्होंने 119 गेंदों पर 110 रन बनाए साथ ही दूसरे विकेट के लिए अर्जून के सात शतकीय साझेदारी भी की। तिलक ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 92.43 का रहा। अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में तिलक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में ही उन्होंने शतकीय पारी खेल डाली।