रायपुर| दशहरा पर शस्त्र पूजा का चलन यूं तो काफी पुराना है. दशहरे के मौके पर राजधानी पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। शस्त्रागार कक्ष में रखे हथियारों को बाहर निकाला गया और उसकी पूर्जा-अर्चना की गई। सिविल लाइन के सीएसपी त्रिलोक बंसल ने की पूर्जा-अर्चना ।