जैसे ही सीबीएस र‍िजल्‍ट आया, छात्र दुखी होकर वह उफनती नदी में कूदा, रेस्क्यू जारी

0
1175

सीबीएसई र‍िजल्‍ट आते ही छत्‍तीसगढ़ से आंखों को नम कर देने वाली खबर आई जहां एक छात्र ने फेल होने के बाद उफनती नदी में छलांग लगा दी.

बताया जा रहा है क‍ि छात्र सीबीएसई बोर्ड के स्‍कूल में पढ़ता था. आज जैसे ही र‍िजल्‍ट आया, छात्र ने देखा क‍ि वह फेल हो गया है. दुखी होकर वह बहती नदी में कूद गया.

बालौदाबाजार ज‍िले में भाटापारा के ग्राम सिमरिया घाट शिवनाथ नदी पुल से एक बालक अपने मोटर साईकिल से उतर कर पुलिया से बहती नदी में छलांग लगा दी. ग्रमीण की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविक एवं नगर सैनिक गोताखोर की सहायता से बच्‍चे का रेस्क्यू प्रारंभ किया गया है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

बताया जा रहा है क‍ि बच्‍चा कुसल साहू 12वी कक्षा में गुरुकुल स्कूल में CBSE माध्यम का छात्र है जिसका आज बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आया. फेल होने से दुखी होकर वह नदी में कूद गया. बच्‍चे की गाड़ी नदी किनारे मिली है.