डॉ अंबेडकर पर अशोभनी टिप्पणी करने वाले युवक को तत्काल करें गिरफ्तार 

Johar36garh (Web Desk)| बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर कोरबा पाली निवासी द्वारा अशोभनी टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से उनके अनुवाईयों में रोष ब्याप्त है, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने युवक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है | संघ ने कोरबा पुलिस अधीक्षक और अजाक्स थाना में शिकायत की है |
संघ के कोरबा जिलाध्यक्ष के डी पात्रे ने बताया की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बाबा साहब के प्रति अपने फेसबुक वॉल पर अशोभनीय, अमर्यादित एवं असंवैधानिक टिप्पणी करने वाले कोरबा जिला के पाली विकासखंड मुख्यालय निवासी आकाश कश्यप  पिता राजेन्द्र कश्यप ने की थी | जिस पर आज तलक कोई कार्यवाही नहीं की गई है |  उन्होंने युवक के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज करने तथा युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है ।

भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती 14 अप्रैल 2020 को जहां एक ओर देशवासी लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए जयंती की एक – दूसरे को बधाई दे रहे थे । वहीं दूसरी ओर कोरबा जिला के पाली विकासखंड मुख्यालय निवासी आकाश कश्यप पिता राजेन्द्र कश्यप द्वारा बाबा साहब पर अशोभनीय एवं असंवैधानिक की टिप्पणी  अपने फेसबुक वाल के माध्यम से की गई । जिसे लेकर बाबा साहब के अनुयायी सहित सामाजिक संस्थान एवं अधिकारी- कर्मचारी वर्ग आक्रोशित हो रहे हैं । पाली निवासी आकाश कश्यप द्वारा 14 अप्रैल 2020 को अपने फेसबुक वॉल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था ।

जैसे सरकारी दामाद बनवा नंगा नाच कराने वाले  बाबा साहब रिमेंबर द नेम ब्रो ( जय बीम- सरिया- गिट्टी- सीमेंट ) जैसे असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सहित बाबा साहब के प्रति श्रद्धा रखने वाले सभी जाति – धर्म व संप्रदाय के लोग आक्रोशित हैं । बाबा साहब के विरुद्ध असंवैधानिक टिप्पणी करने वाले आकाश कश्यप के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने  छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति – जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष के डी पात्रे ने जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा से मांग की है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव के आर डहरिया, जिलाध्यक्ष कोरबा के डी पात्रे, जिला उपाध्यक्ष कोरबा जगमोहन पाटले एवं जिला सचिव आर डी केशकर शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now