CG : बीच बाज़ार एएसआई पर हमला, इलाज के दौरान मौत, सब्जी लेने दौरान हुआ हमला

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बीच बाज़ार में ASI की एक युवक ने मोटे डंडे से जोरदार हमला कर मौत के घाट उतार दिया, वे बाजार में सब्जियां खरीद रहे थे। मामला सरिया थाना क्षेत्र के अटल चौक का है।

जानकारी के मुताबिक, सरिया थाने में पदस्थ ASI डीएन साहू (59 वर्ष) अटल चौक पर मटर खरीद रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक मानसिक विक्षिप्त युवक श्याम लाल सिदार (35 वर्ष) ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना दोपहर 2 बजे की है। डंडे की चोट से उनका सिर फट गया। वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े। लहूलुहान हालत में उन्हें आसपास के लोगों ने बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट और अधिक खून बह जाने से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

ASI डीएन साहू के रिटायरमेंट में करीब एक साल का वक्त बचा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी श्याम लाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। सारंगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि आरोपी सरिया वार्ड क्रमांक- 5 का रहने वाला है। हत्या में इस्तेमाल खटिया पाटी को जब्त कर लिया गया है। एएसआई के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग: कांग्रेस ने कहा, 3286 रुपये समर्थन मूल्य तय करे सरकार